RLD के दवाब में झुका मुजफ्फरनगर प्रशासन, किसान मसीहाओं का यूनिपोल दोबारा लगवाया
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के कड़े एतराज के बाद मुजफ्फरनगर प्रशासन हरकत में आ गया है। किसान मसीहाओं चौ चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो लगे यूनिपोल बुढ़ाना तहसील के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह के मुख्य मार्ग पर दुबारा लगा दिए गए हैं । रालोद नेताओं और किसान मसीहाओं के समर्थकों में खुशी की लहर है । रालोद ने इसे किसानों की जीत बताया है और भाजपा की हार कहा है। ।
बुधवार को ही रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, सुधीर भारतीय ने डीएम से मिलकर यूनिपोल लगवाने अन्यथा लॉकडाउन के बाद बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहने की बात कही थी । रालोद के तेवरों से प्रशासन में हड़कंप था । गुरुवार को किसान मसीहाओं की फ़ोटो के साथ पुनः यूनिपोल लगवा दिए गए हैं ।
रालोद नेता सुधीर भारतीय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर किसान मसीहाओं के यूनिपोल को हटाया गया था । उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दिल मे किसान मसीहा चौ चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत बसते हैं, इनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यूनिपोल का पुनः लगना किसान वर्ग की जीत है और भाजपा की हार है ।