बिहार में BSP को बड़ा झटका, एकमात्र विधायक जमां खान JDU में हुए शामिल
पटना | बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक जमां खान शुक्रवार की शाम जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। खान ने जदयू में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जदयू को लिखित समर्थन दिया है।
जमां खान के जदयू में शामिल होने के बाद विधानसभा में जदयू विधायकों की संख्या 43 से बढ़कर 44 हो गई है। जमां खान कैमूर के चैनपुर से विधायक हैं। खान ने कहा कि सत्ताधारी दल में शामिल होकर आप आम जनता की समस्याओं का निदान सहजता से करा सकते हैं। नीतीश कुमार की कार्यशैली को वह आरंभ से ही पसंद करते रहे हैं। मैं सरकार में शामिल होकर जनता से किए गए वादों को पूरा कर सकता हूं।