Home राष्ट्रीय लखनऊ में बिक रहा 10 रुपये प्रति किलो टमाटर

लखनऊ में बिक रहा 10 रुपये प्रति किलो टमाटर

by admin
0 comment

नई दिल्‍ली। टमाटर ​के आ गयें अच्चे दिन जल्द ​ही रसोइ में वापस आयेगा अच्छे दिन आने वाले है टमाटर के आपके शहर में भले ही फुटकर में टमाटर का भाव 100 रुपये किलो तक हो, लेकिन लखनऊ में माहौल अलग है लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के बाहर टमाटर की 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक्री की जा रही है दरअसल इतने सस्‍ते दरों पर यह बिक्री टमाटर के दामों में बढ़ोतरी के बाद विरोध स्‍वरूप की जा रही है

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर के बढ़ते दामों के विरोध में शुक्रवार को यूपी विधानसभा के बाहर टमाटर बिक्री के लिए स्‍टॉल लगाया इस स्‍टॉल पर कार्यकर्ता 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं इन्‍होंने विरोध स्‍वरूप स्‍टॉल पर लगाए गए पोस्‍टर पर लिखा है।हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि टमाटर के दामों में पिछले दिनों स्थिरता आई है और जानकारों का कहना है कि अगले दो हफ्तों में टमाटर की कीमत में और गिरावट आएगी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक दक्षिणी और टमाटर की पैदावार वाले दूसरे राज्यों से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद हैं।

You may also like