दिल्ली में AAP से BJP ने मानी हार, अमित शाह का यह पोस्टर बना चर्चा का विषय-
नई दिल्ली । दिल्ली के परिणाम से पहले ही भाजपा ने हार्य मान ली हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 15 अधिक है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है जबकि दिल्ली बीजेपी के ऑफिस में गृह मंत्री अमित शाह का लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।
दिल्ली के पंत मार्ग पर स्थित बीजेपी कार्यालय में लगे इस पोस्टर में अमित शाह के फोटो के साथ लिखा हुआ है- विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते। लोग इस पोस्टर के निहितार्थ निकालने लगे हैं।
दूसरी तरफ, बीजेपी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष मनोज तिवारी इन रुझानों से बेपरवाह दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि बीजेपी 55 सीटें तक जीत जाए। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।