BJP और #ManupulatedMedia के मुद्दे पर अलका लांबा का तंज, कहा- ‘मोदी जी इससे विचलित होकर दुबारा रोएँ, BJP नेताओं को ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए’
नई दिल्ली | ट्विटर ने देश में भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है | मनुपुलेटेड मीडिया के टैग से भाजपा बौखला गई है और ट्विटर को यह शब्द हटाने को कहा है | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने एकबार फिर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है | अलका लांबा ने ट्वीट कर पीएम मोदी से एकबार फिर रोने को कहा है | अलका लांबा के यह ट्वीट वायरल हो रहे हैं |
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- ट्विटर ने मंत्रियों और BJP के बड़े नेताओं के ट्वीटस को #ManupulatedMedia करार दिया है, सरकार ने ट्विटर को तुरन्त यह टैग हटाने को कहा है,अगर ऐसा नहीं करता तो यह BJP का घोर अपमान होगा, मोदीजी इससे विचलित होकर दुबारा रोएँ, उससे पहले BJP नेताओं को ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए.
अलका लांबा ने आगे दिल्ली को लेकर ट्वीट किया कि० अभी तक 18से ऊपर वालों को पूरी तरह से #वैक्सीन लगा सुरक्षित नहीं किया जा सका है वहीं बच्चों को वैक्सीन एक सपने जैसा है, कहा जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चे को सबसे अधिक प्रभावित करेगी, #BlackFungus महामारी घोषित हो चुकी है, तैयारियाँ बिल्कुल नहीं,ऐेसे में #लॉकडाउन हटाना कहाँ तक उचित ?
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- Q1: क्या यह माँग करना गलत है कि #दिल्ली में शहीद हुए हर #coronawarriors के परिवार को ठीक इसी तरह #1करोड़ रुपया सम्मान राशि सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के,बिना किसी पक्षपात के मिलनी चाहिए ? Q2: दिल्ली में अब तक जो 73 #डॉक्टर्स शहीद हुए क्या उनके परिवारों को छोड़ दिया जाना चाहिए ?