अलीगढ़ : पूर्व मंत्री और BJP MLC ठाकुर जयवीर सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने को दिए 20 लाख
अलीगढ़ । कोरोना वायरस को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी मदद करने का एलान किया है । भाजपा के दिग्गज नेता और विधान परिषद सदस्य/पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ठाकुर जयवीर सिंह ने 20 लाख रुपए की धनराशि का सहयोग जिला प्रशासन को किया है ।
पूर्व मंत्री ने कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप से बचाव के लिए अपनी विधायक निधि से 20 लाख रुपए की धनराशि आपदा प्रबंधन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में वेंटिलेटर खरीदने एवं अन्य सुविधाओं के लिए दी है।
पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने यह भी एलान किया कि वह अपने द प्रिंस पैलेस छेरत को कोरोना पीड़ित आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निशुल्क देने को तैयार हैं ।