युवाओं को आतंक के रास्ते पर धकेल रही BJP : जियाउर्रहमान RLD
अलीगढ़ । महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर नाथूराम गोडसे की विचारधारा के युवक द्वारा गोली चलाने की घटना को राष्ट्रीय लोकदल ने शर्मनाक करार दिया है । रालोद ने घटना के लिए भाजपा और मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है ।
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन पर आतंकी गोपाल द्वारा जिस तरह से फ़ायरिंग की गई है यह देश के लिए खतरनाक संकेत है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम सांसद और विधायक नफरत भरे भाषण दे रहे हैं और युवाओं को आतंक के रास्ते पर धकेल रगे हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और शिक्षा देने के बजाय भाजपा और उसके नेता हिंसा का रास्ता दिखा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर दिल्ली से नाथूराम गोडसे के रूप में आई तस्वीर को अभी भी नही समझा गया तो राष्ट्र के लिए खतरनाक साबित होगा । रालोद नेता ने छात्रों पर फायरिंग करने वाले युवक पर रासुका के तहत कार्यवाही करने और सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है ।