महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जारी की आखिरी सूची, एकनाथ खडसे की बेटी को मिला टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी आखिरी सूची जारी कर दी है जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम है। आश्चर्य की बात है कि इस सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है। नाराज चल रहे एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को टिकट दिया गया है। तावड़े की जगह बोरीवली सीट से सुनिल राणे को बीजेपी ने टिकट दिया है।
बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। भाजपा और शिवसेना इस चुनाव में गठबंधन में लड़ रही है। दोनों दलों के बीच में सीट की भी डील फाइनल हो गई है हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।