Home मनोरंजनफ़िल्मी दुनिया बॉलीवुड फिल्मकार दिनेश विजन बनायेंगे फिल्म बदलापुर का सीक्वल

बॉलीवुड फिल्मकार दिनेश विजन बनायेंगे फिल्म बदलापुर का सीक्वल

by admin
0 comment

मुंबई | बॉलीवुड फिल्मकार दिनेश विजन फिल्म बदलापुर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म बदलापुर में वरुण धवन को एक सीरियस ऐक्टर के तौर पर बॉलिवुड में स्थापित किया था। कहा जाता है कि ‘बदलापुर’ में वरुण धवन ने अब तक की सबसे बेहतरीन ऐक्टिंग की थी। अब चर्चा है कि ‘बदलापुर’ के सीक्वल की तैयारी की जा रही है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने कहा,“मैं बदलापुर के सीक्वल पर काम कर रहा हूं और इसका निर्देशन भी श्रीराम राघवन ही करेंगे।
मैं इस फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करना चाहता हूं। हालांकि श्रीराम राघवन अभी भी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं लेकिन इस बार फिल्म में लीड रोल एक हीरोइन करेगी यानी इस बार ‘बदलापुर-2’ में बदला हीरो नहीं बल्कि हीरोइन लेगी। बॉलीवुड में ऐसी कई अच्छी अदाकाराएं हैं जो ऐसे रोल को परफेक्शन के साथ निभा सकती हैं। ऐसी चर्चा है कि ‘बदलापुर 2’ में दीपिका पादुकोण भी होंगी।

You may also like