बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
खेल दिल्‍ली दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय हरियाणा

उप राष्ट्रपति से बॉक्सर विजेंद्र ने पूछा- ”धनख़ड साब हमारे खिलाड़ी भाई बहन अवार्ड वापस लोटा रहे है क्या आप कुछ बोलेगे ?

  • December 27, 2023
  • 1 min read
उप राष्ट्रपति से बॉक्सर विजेंद्र ने पूछा- ”धनख़ड साब हमारे खिलाड़ी भाई बहन अवार्ड वापस लोटा रहे है क्या आप कुछ बोलेगे ?

नई दिल्ली | साक्षी मलिक के सन्यास के बाद ब्रजभूषण पर कार्यवाही को लेकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी विरोध में अवार्ड लौटा रहे हैं | बजरंग पुनिया और गूंगा पहलवान के बाद विनेश फोगाट ने भी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापिस कर दिया है | खिलाडियों को न्याय को लेकर बॉक्सर बिजेंद्र लगातार आवाज उठा रहे हैं | अब उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से सवाल पूछा है जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है |

बॉक्सर बिजेंद्र ने ट्वीटर पर लिखा कि-
धनख़ड साब हमारे खिलाड़ी भाई बहन अवार्ड वापस लोटा रहे है क्या आप कुछ बोलेगे 🤔

विनेश फोगट के ट्वीट पर प्रतिक्रिया के साथ उन्होंने लिखा कि “मैं खुलकर करूंगा तेरे जुल्म की मुखालिफत तू वक्त का तख़्तनशीं है मेरे मुल्क का “खुदा”नहीं है