बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP पंचायत चुनाव : देर रात 16510 ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित, अभी मतगणना जारी

  • May 3, 2021
  • 1 min read
UP पंचायत चुनाव : देर रात 16510 ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित, अभी मतगणना जारी

लखनऊ । प्रदेश में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए मतदान के बाद रविवार को सुबह सात बजे से शुरू हुई मतगणना सोमवार दोपहर तक जारी रहने के आसार हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार की रात आठ बजे तक घोषित परिणामों की जानकारी दी। आयोग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 112358 सदस्य ग्राम पंचायत 16510 प्रधान 35812 ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आयोग को जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना शन्तिपूर्ण ढंग से जारी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का समुचित अनुपालन न हो पाने की शिकायतों पर प्रवक्ता ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार किया।