कोरोना वायरस की चपेट में आए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, सोशल मीडिया पर यह हुआ ट्रेंड-
वैसे तो कोरोना वायरस की बीमारी इतनी घातक है कि पूरी दुनिया को तबाह करने की ताकत रखती है। कोरोना को रोकने के लिए एक तरह से पूरे विश्व की रफ्तार को रोक दिया गया है। चीन, इटली, स्पेन , इराक, अमेरिका के हालात तो बेहद खराब हैं। इस बीमारी से कोई भी नहीं चूक रहा।
मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर डॉक्टर दिनेश सिंह के मुताबिक कोरोना का वायरस एयर कंडीशनर एरिया में ज्यादा देर तक जिंदा रहता है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी मीम बन रहे हैं कि कोरोना अमीर लोगों की बीमारी है। ये बीमारी गरीबों को नहीं होती। खैर ये बात पूरी तरह से निराधार है। कोरोना एक संक्रमण है जो किसी को भी हो सकता है।
कोरोना के एक हाइप्रोफाइल केस की बात करें तो बड़ी खबर ये सामने आयी है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। क्लेरेंस हाउस कार्यालयने कहा कि महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (71) में हल्के लक्षण दिखाए दिये हैं और उनकी तबीयत ठीक है।
टेलीग्राफ की खबर के अनुसार चार्ल्स की पत्नीकैमिला (72) की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों स्कॉटलैंड में अलग थलग रह रहे हैं। खबर में कहा गया है , एबरडीनशर में नेशनल हेल्थ सर्विस ने उनकी जांच की। प्रिंस चार्ल्स को कोराना का संक्रमण हो गया है जब से ये खबर सामने आयी है तब से #PrinceCharles ट्रेंड कर रहा है। लोग एक बार फिर सोशल मीडिया पर कोरोना अमीरों की बीमारी हैं इसे लेकर मीम और जोक बना रहे हैं।