अमित शर्मा/बुलंदशहर | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की बहन द्वारा भाजपा नेता के बेटे की हरकतों और छेड़खानी से से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है | 31 अगस्त के खुर्जा क्षेत्र के गाँव भदोरा कमालपुर निवासी सपा कार्यकर्ता आसिफ राजपूत की बहन ने गाँव के ही भाजपा नेता के बेटे की हरकतों और छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी | पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को दर्ज कर खानापूर्ति कर ली | हताश आसिफ ने फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के लोगो से मदद मांगी | सपा के जिलाध्यक्ष और महासचिव ने तो कार्यकर्ता की बात को तवज्जो नहीं दी लेकिन सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर ने कार्यकर्ता के घर पहुंचकर दोषियों पर कार्यवाही कराने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया | दिनेश गुर्जर द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यकर्ता के घर पहुँचने से उसका हौसला बड़ा है |आरोपी का पिता भाजपा के खुर्जा विधायक का करीबी बताया जा रहा है | घटना से मुस्लिम समाज और सपा में भारी आक्रोश व्याप्त है | हालांकि सपा की जिला कमेटी का कोई भी पदाधिकारी आसिफ के घर नहीं पहुंचा है |
रविवार को सपा के प्रदेश सचिव और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर पूरी टीम के साथ ग्राम भदोरा कमालपुर में सपा कार्यकर्ता आसिफ राजपूत के घर पहुंचे और बहन की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख प्रकट किया | दिनेश गुर्जर ने मृतका के परिवार वालों को सांत्वना दी और भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में हर एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आपके साथ है | दिनेश गुर्जर ने यह भी कहा कि सपा के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा | हर कार्यकर्ता के हक और न्याय की आवाज वह तत्परता से उठाएंगे | इस मौके पर उनके साथ रवीन्द्र बाल्मीकि पूर्व प्रत्याशी खुर्जा , अमिरुद्दीन मेवाती, शेरपाल सिंह तोमर , आसिफ जमाली , हाजी यासीन कुरैशी , आसिफ कुरैशी , सुरेन्द्र शिकारपुर , शेलेन्द्र भड़ाना , महेंद्र भाटी , मौसम मेवाती , सरफूद्दीन , अकरम शेख , आदिल , दानिश गाजी , सुरजीत , आदि मौजूद रहे
सपा कार्यकर्ता आसिफ राजपूत ने किया था यह पोस्ट-
“आज मुझे सभी समाजवादी साथियों की जरूरत है कौन कौन मेरे साथ है आज दिनांक 31.8..2017 को मेरी छोटी बहन को एक बी जे पी नेता का लड़का पिछले 2 महीने से परेशान कर रहा था जिसकी वजह से तग आकर आज मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दोस्तों आज मुझे आपकी जरूरत है अगर आप सभी समाजवादी पार्टी के लोगों ने मुझे इन्साफ नहीं दिलाया तो मैं हमेशा के लिये समाजवादी पार्टी को छोड़ दुगा please help me my “