बुलंदशहर : वेब शुगर मिल शुरू नहीं हुई तो 1 जून से भूख हड़ताल करेंगे किसान
बुलंदशहर | बंद वेब शुगर मिल को फिर से चालू कराने को लेकर किसानों ने कलक्ट्रेट पर हंगामा किया। साथ ही चेतावनी दी है कि मिल शुरू नहीं किया गया तो किसान एक जून से कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल करेंगे।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने वेव शुगर मिल को फिर शुरू कराने को लेकर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। किसानों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसानों की हजारों करोड़ की चीनी मिल को पूंजीपतियों के हाथ में नहीं जाने दिया जाएगा। वेब शुगर मिल शुरू कराने के लिए किसान बुलंदशहर से लेकर लखनऊ तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष विशन सिंह सिरोही ने कहा कि यदि मिल को चालू नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। चीनी मिल की जमीन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग नहीं बनने दी जाएगी। इस मौके पर जयपाल सिंह, सोहनपाल सिंह, रघुराज सिंह, शिव सिंह, पप्पू प्रधान, अनिल प्रधान, धर्मपाल सिंह, जयपाल सिंह मौजूद रहे।