बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

बुलंदशहर लोकसभा : BJP प्रत्याशी भोला सिंह ने किया नामांकन, ‘बाबूजी’ के आशीर्वाद से महागठबंधन से कड़ी टक्कर

  • March 27, 2019
  • 1 min read
बुलंदशहर लोकसभा : BJP प्रत्याशी भोला सिंह ने किया नामांकन, ‘बाबूजी’ के आशीर्वाद से महागठबंधन से कड़ी टक्कर

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । बीजेपी की प्रदेश व केंद्र में सरकार होने के कारण बीजेपी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा काफी देरी से हुई जिसमें इस बार बीजेपी ने अच्छे-2 राजनैतिक गुरुओं के मंत्र फेल कर दिए है। बुलंदशहर में बहुचर्चित व विवादित रहे भोला सिंह की प्रत्याशी के रूप में घोषणा होने को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति बनी रही थी। लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने फिर से भोला सिंह सांसद को प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर में विपक्ष के सामने चुनौती बनकर खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है। बाबूजी कल्याण सिंह के आशीर्वाद से महागठबंधन से से कड़ी टक्कर है ।

https://youtu.be/knLcRxxD5Po

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भोला सिंह की मीडिया व जनता के दरबार मे भिन्न-2 मुद्दों को लेकर व विवादित बयानों के आधार पर बीजेपी के जाने माने नेताओं के भी राजनीतिक गुणा भाग फेल हो गए थे जिसके बाद यह माना जा रहा था कि बीजेपी द्वारा शायद इस बार बुलंदशहर में कोई नया चेहरा प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया जा सकता है लेकिन इतिहास गवाह है कि कल्याण सिंह बाबूजी का जिस पर आशीर्वाद रहा है वही बुलंदशहर का सरताज रहा है।

https://youtu.be/CfUTPcIvEjM

भोला सिंह फिर बाबूजी का आशीर्वाद लेने में सक्षम रहे और पार्टी ने अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए फिर से सांसद बनकर जनता के हित में कार्य करने की कमान भोला सिंह को दी है । मंगलवार को भोला सिंह ने विधिवत रूप से दो सेटों में नामांकन पत्र भरा । उनके साथ हिमांशु मित्तल जिलाध्यक्ष, राज्य मंत्री संदीप सिंह, देवेंद्र लोधी विधायक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।