बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
अन्य राज्य दिल्ली-एनसीआर पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने नहीं पहुंची

  • December 24, 2021
  • 0 min read
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने नहीं पहुंची

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सोनिया गांधी की बैठक में शामिल होने नहीं पहुंची। परनीत कौर पटियाला से सांसद हैं। कैप्टन हालांकि पार्टी छोड़ चुके हैं, लेकिन परनीत कौर अभी कांग्रेस में ही हैं। पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गत दिवस नई दिल्ली में पंजाब के सभी सांसदों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में परनीत कौर को छोड़कर पार्टी के सभी सांसद शामिल हुए।

सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में प्रताप सिंह बाजवा, अमर सिंह, मनीष तिवारी, संतोख चौधरी, गुरजीत सिंह औजला और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक करीब एक घंटे तक चली। पार्टी ने पिछले महीने पटियाला के सांसद परनीत कौर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। परनीत कौर के पति कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही पार्टी छोड़कर नई पार्टी का गठन कर चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है।

बता दें, दो दिन पूर्व दिल्ली में कांग्रेस प्रचार कमेटी की बैठक हुई थी। सुनील जाखड़ के नेतृत्व वाली इस कमेटी की बैठक में सांसदों ने कई सवाल खड़े किए थे। सांसदों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि पंजाब में कांग्रेस आपस में ही लड़ती दिखाई दे रही है। राज्य में चुनाव है और पार्टी के प्रधान व सीएम के बीच छत्तीस का आंकड़ा नजर आ रहा है। चन्नी जैसे ही कोई घोषणा करते हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू उससे अलग राह पर चल पड़ते हैं। सिद्धू ने कई बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। सांसदों का कहना था कि पहले कांग्रेस को एकजुट होना होगा व दिखना होगा, तभी प्रचार की रूपरेखा तय की जा सकेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी कारण सोनिया गांधी ने सांसदों की बैठक बुलाई थी। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है।