बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 3, 2024
छात्र एवं शिक्षा

CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें परीक्षा परिणाम

  • May 28, 2017
  • 1 min read
CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। बोर्ड ने करीब 10,98,981 छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है, जो कि परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम कई वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
बता दें कि इस बार परीक्षा के नतीजे में देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बोर्ड (CBSE) ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। हाल ही में सीबीएसई (CBSE) की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। अब नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसका रिजल्ट उम्मीदवार वेबसाइट पर देख सकेंगे। अधिक परीक्षार्थी होने की वजह से वेबसाइट भी डाउन हो सकती है, इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद अपने नतीजे देख लें। पिछले बार लड़कियों ने परंपरा को कायम रखते हुए 88.58% के साथ फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 78. 85% रहा था।
यह  था मॉडरेशन विवाद-
सीबीएसई(CBSE) ने किसी विषय में कठिन सवालों को लेकर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने की नीति को हटाने का फैसला किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी। उसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोर्ड अधिकारियों से बातचीत कर बताया था कि सीबीएसई के फैसले पर इस बार भी रोक लगी रहेगी। साथ ही जावड़ेकर ने तय समय पर नतीजे घोषित होने की बात कही थी। इसी बीच बताया जा रहा था कि बोर्ड मॉडरेशन नीति हटाने के फैसले पर लगाई गई रोक को लेकर हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव याचिका दायर करने जा रहा था।
क्या है मॉडरेशन पॉलिसी-
सीबीएसई ने मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की थी। बता दें कि इस नीति के तहत परीक्षार्थियों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस नंबर दिए जाते हैं। मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को किसी विषय में कठिन सवालों को लेकर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने अधिक नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
यहाँ  देखें CBSE Class XII Results 2017–
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक ‘CBSE Class XII Results 2017‘ पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
– जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।