बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
अंतरराष्ट्रीय

चीन: आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव

  • June 29, 2017
  • 1 min read
चीन: आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव

बीजिंग। भारत और अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को सीमा पार से आतंकवाद रोकने के लिए कहने के एक दिन बाद आज चीन ने अपने ‘सदाबहार’ सहयोगी का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सबसे आगे खड़ा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चीन का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संबंध में पाकिस्तान के प्रयासों को पूर्ण मान्यता और समर्थन देना चाहिए।’ उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद जारी भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान की प्रतिक्रिया में आयी है। लु ने बयान की प्रतिक्रिया में कहा, ‘हमें कहना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे खड़ा रहा है और इस संबंध में प्रयास कर रहा है।’ भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि वह यह सुनिश्चित करें कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद के लिए ना किया जाए।