बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

चीन से कोलकाता तक महज कुछ घंटों का हो जाएगा सफर, बीजिंग बन रहा है बुलेट ट्रेन की योजना

  • September 13, 2018
  • 1 min read
चीन से कोलकाता तक महज कुछ घंटों का हो जाएगा सफर, बीजिंग बन रहा है बुलेट ट्रेन की योजना

दिल्ली| बीजिंग दक्षिण पश्चिमी चीन के कुन्मिंग से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक बुलेट ट्रेन सेवा शुरू कना चाहता है। चीन के कान्सुल जनरल ने मा झान्वु ने कोलकाता में ये बातें कही। चीन और भारत के बीच व्यापार और संपर्क को लेकर संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए झान्वु ने कहा- “हम कोलकाता से लेकर कुन्मिंग तक बुलेट ट्रेन चाहते हैं। पूरा एशिया कनेक्टेड हो जाएगा।”

उन्होंने जोर देकर कहा- “अगर रेल लिंक वास्तविक हो जाता है तो कुन्मिंग से कोलकाता पहुंचने में महज कुछ घंटों का वक्त लगेगा।” हालांकि, चीन के राजनयिक ने रूट के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया कि क्या ये प्रस्तावित बांग्लादेश-चीन, इंडिया-म्यांमार (बीसीआईएम) इकॉनोमिक कॉरिडोर को फॉलो करेगा। जो म्यांमार के मंडालय, बांग्लादेश के चित्तगोंग और ढाका से होकर कोलकाता तक पहुंचने की परियोजना है।
झान्वु ने भारत को एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था करार दिया और कहा कि चीन अपने पड़ोसी के साथ एक स्थायित्व संबंध चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि रुपये के गिरते मूल्य के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था काफी महत्वपूर्ण है।