सीएम योगी से नजदीकियां बढाने में लगा हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी
गोरखपुर। नौतनवा के निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी सीएम के पास आने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जब अमनमणि सीएम से मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। जिसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्र्तओं ने त्रिपाठी को कमरे से बाहर कर दिया।
हियुवा कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर निकालने के बनाद अमनमणि त्रिपाठी मंदिर परिसर में दूसरे कक्ष में बैठना पड़ा । अमनमणि पिछले महीने ही जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कारण आज मंदिर परिसर में अचानक अमनमणि पहुंच गए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीए दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी के पहुंचने से सभा में हलचल पैदा हो गई। अमनमणि न केवल बीजेपी नेताओं के बीच बैठा दिखाई दिया बल्कि मुख्यमंत्री के पैर छुकर आर्शीवाद भी लिया। अमन मणि त्रिपाठी के सीएम के मंच पर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं |