मौसम विभाग : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में भीषण बारिश का अलर्ट
मेरठ|वेस्ट यूपी में भारी बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई। वेस्ट के लगभग हर जिले में मूसलाधार बारिश है। शहरों की गलियां जलमग्न हैं, वहीं खेत पानी से लबालब हो चुके हैं। ब्रज क्षेत्र की बात करें तो आगरा-मथुरा में बारिश के कारण आठ की जान चली गई। मुजफ्फरनगर के खतौली में बारिश के पानी में उतरे करंट से दो छात्रों की मौत हो गई, वहीं हापुड़ दीवार गिरने से पांच वर्षीय मासूम, बरेली में एक बच्चे की मौत गई। बागपत में फखरपुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक धंस गया, जिससे पैसेंजर ट्रेन, जनता एक्सप्रेस घंटों तक खड़ी रही।
24 घंटे का अलर्ट :
इस बीच अगले 24 घंटे में पूरे वेस्ट यूपी में भारी से भीषण बारिश के आसार हैं। विभिन्न मौसमी सिस्टम के एक साथ होने से वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में भीषण बारिश हो सकती है। 24-48 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार देर रात से इस मौसमी सिस्टम के निष्प्रभावी होने के आसार हैं। इससे के बाद वेस्ट यूपी में बारिश में कमी आएगी, लेकिन एक अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बुधवार देर रात से गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कहीं रिमझिम तो कहीं भारी बारिश हुई। अगले 24-48 घंटे पूरे वेस्ट यूपी के लिए भारी हैं। मौसम विभाग और निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार वेस्ट यूपी में आज मध्यम से भारी बारिश होगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर भीषण बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे की भीषण बारिश को ‘सतर्क रहें’ श्रेणी में रखा है। विभाग के अनुसार दक्षिण उत्तर प्रदेश के केंद्रीय हिस्से और इसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
मानसून की ट्रफ रेखा भी दिल्ली की तरफ :
जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इन सिस्टम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर भीषण बारिश हो सकती है।