बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मायावती का भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी हमला, महागठबंधन को लेकर गरमाई सियासत

  • September 11, 2018
  • 1 min read
मायावती का भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी हमला, महागठबंधन को लेकर गरमाई सियासत

लखनऊ । यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने बड़ा बयान दिया है, कांग्रेस पर हमला बोलकर मायावती ने आने वाले चुनावों में महागठबंधन पर भी अपना रुख साफ किया है । मायावती के बयान के बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गर्मा गयी है । मायावती के बयान को यूपी में महागठबंधन से कांग्रेस को अलग करने और सपा, रालोद को साथ लेकर चुनाव लड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है । मायावती ने कांग्रेस-भाजपा को एक ही थैली का चट्टा-बट्टा बताया ।

मायावती ने लखनऊ में कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए कांग्रेस और भाजपा की सरकार बराबर की जिम्मेदार हैं । बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को सरकार से पेट्रोल और डीजल को दोबारा सरकारी नियंत्रण में लाने की मांग की। मायावती ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि देश में डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है और इसके विरोध में कल ‘भारत बंद’ के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘देश में ऐसी विषम स्थिति पैदा करने के लिये मुख्य तौर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की सरकारें बराबर की जिम्मेदार और कसूरवार हैं।’ बसपा प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के छह महीने के भीतर ही पेट्रोल की तरह डीजल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया था। भाजपा ने अपने इस घोर गरीब, मजदूर और किसान विरोधी फैसले को एक बड़े आर्थिक सुधार के रूप में देश और दुनिया के समक्ष पेश किया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने संप्रग 2 के शासनकाल में काफी कुछ इसी तरह का रवैया अपनाया था और जून 2010 में पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया था। भाषा के अनुसार, मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार अपना अड़ियल गरीब विरोधी रवैया त्यागे और भीषण महंगाई के कारण देश के मौजूदा हालात को देखते हुए पेट्रोल और डीजल को दोबारा सरकारी नियंत्रण में लाए या फिर इनकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिये कुछ सख्त नीतियां बनाकर तेल कंपनियों की वर्तमान मनमानी को रोके।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने न केवल कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाया बल्कि नोटबंदी के आर्थिक आपातकाल और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आदि को काफी अपरिपक्व तरीके से देश पर थोप कर देशवासियों का जीवन नरक बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार भी उसी गलत आर्थिक नीति को अपना रही है जिसके लिये कांग्रेस पार्टी की सरकार अलोकप्रिय हुई थी और जिसकी सजा के तौर पर 2014 में उसे जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया था।