Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश कांग्रेसियों का अलीगढ में जोरदार प्रदर्शन, बोले-अम्बानी को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार

कांग्रेसियों का अलीगढ में जोरदार प्रदर्शन, बोले-अम्बानी को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार

by Vyavastha Darpan
0 comment

अलीगढ | पैट्रोलियम पदार्थोंकी कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि और अन्य ज्वलंत जनसमस्याओं लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल  के नेतृत्व में सैकड़ों  कांग्रेसजनों ने कलैक्ट्रेट पर भारी विरोध प्रदर्शन किया I विरोध प्रदर्शन के लिये कांग्रेसजन मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड पर एकत्रित हुये और वहां से जुलुस के रूप में सेंटर पॉइंट होते हुये कलैक्ट्रेट के लिये रवाना हुये | बैल गाड़ियों, दो पहिया वाहनों व पैदल चल रहे कांग्रेसी प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये कलैक्ट्रेट पहुंचे |

कांग्रेसजनों व आम जनता को संबोधित करते हुये  विवेक बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया था कि 50 दिनों से लेकर 90 दिनों के अन्दर मेरी सरकार अपने वायदों को पूरा करेगी और यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाये, लेकिन साड़े तीन वर्ष होने को जा रहे हैं मोदी सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है वे कभी वर्ष 2022 कभी 2024 की बात करके देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं I प्रधानमन्त्री जी अपने आपको राम भक्त कहते हैं भगवान् राम ने तो अपनी माता की इच्छा पूरी करने के लिये राजपाट त्याग दिया था और माता सीता के साथ वन को चले गये तो फिर मोदी जी सिंहासन खाली करके क्यों नही भगवान श्रीराम का अनुसरण करते यू.पी.ए.(कांग्रेस) शासनकाल में जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के मूल्य 125 डौलर प्रतिबैरल थे, तब पैट्रोल 77 रु० लीटर व डीज़ल 58 रु० लीटर मिल रहा था, आज जब कच्चे तेल के मूल्य मात्र 25 डौलर प्रति बैरल है तब भी इन तरल पदार्थों के मूल्य लगभग वर्ष 2014 के बराबर हो गये हैं, पैट्रोलियम पदार्थों पर सरकार ने सर्वाधिक टैक्स थोप कर जनता की कमर तोड़ दी है, पहले डीज़ल, पैट्रोल के मूल्य 15 दिनों के अंतराल से घटाए बढ़ाये जाते थे और आज रिलायंस (अम्बानी) ग्रुप को सर्वाधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश से प्रतिदिन इनकी कीमतें निर्धारित होती हैं, चाहे नोटबंदी हो या जी.एस.टी. हो इन सबसे देश की जनता को कोई लाभ नहीं पहुँच रहा है |

मोदी जी का नारा था मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेस लेकिन इसका उल्टा हो रहा है, चाहे स्वछता अभियान हो या अन्य कोई कार्यक्रम सबका बोझ देश की जनता को झेलना पड़ रहा है, उत्तर प्रदेश की सरकार ने क़र्ज़ माफ़ी के नाम पर किसानों से भारी धोखा किया है प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का एलान किया था किन्तु आज सितम्बर माह तक सड़कें तो गड्ढा मुक्त नहीं हो सकीं गड्ढे ज़रूर सड़क मुक्त हो गये हैं I पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था व अन्य जनसुविधायें काफी दयनीय स्थिति में हैं, चिकित्सा क्षेत्र की स्थिति तो और भी भयावह है मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन प्रदेश में सुशासन की दुहाई दे रहे हैं लेकिन स्थिति एकदम उलटी है भाजपा सरकारें देश की जनता को सुन्दर सपने दिखाकर उसे भ्रमित कर रही हैं I

इस अवसर पर कांग्रेस नेता  तनूजा देशराजन, माया गुप्ता, निर्मला शर्मा, सबिया हसन, नफीस शाहीन, विजय लक्ष्मी सिंह, परवीन साबरी, गायत्री वर्मा, आगा युनुस, सोमवीर सिंह, फारूख कुरैशी, चंद्रकांत पंडित, आनंद बघेल, अयाज़, अमजद हुसैन, सिराजुद्दीन, नेपाल सिंह, बुन्दू खान, चाहत खान, असलम कुरैशी, मथुरा प्रसाद शर्मा, एस.एम.शेहरोज़, अनवार वारसी, खालिद हाशमी, क़ुतुब, यशपाल बघेल, विन्सेंट जोएल, बाबुद्दीन, मोहम्मद आज़म, प्रेमी मासूम अली, सिकंदर खान, मोहम्मद फ़ाज़िल, नवेद खान, सी.पी.गौतम, राकेश देशराजन, ज्ञान प्रकाश सक्सेना, आमिल हुसैन, मुख्तार खान, शाहिद खान, आईवन गार्डेन, अमीरुद्दीन लाला, अखिलेश शर्मा, नवेद खान, अल्लाह नूर, प्रेम सिंह जादोन, राशिद अली, बिजेंद्र सिंह बघेल, फहीम कुरैशी, अनिल चौहान, अहमर अली, शाहिद शैख़, सोहेल अख्तर, शैलेन्द्र रावत, गोपाल मिश्रा, एस.एम.शाहिद, इलियास अहमद, प्रदीप शर्मा, नन्नू मलिक, अफ़ाक अहमद, बिट्टू ठाकुर, ज़फरउल्लाह खान, बॉबी वसी, रिंकू उपाध्याय, योगेश यादव, जुगनू, हरिओम शर्मा, वसीम मलिक, मोहम्मद असलम, सौरभ द्वेदी, वीरेंद्र चौधरी, जयदेव उपाध्याय, लियाक़त अली, बच्चू खान, प्रदीप सक्सेना, नकी इमाम नकवी, राजेंद्र सिंह बघेल, मोहम्मद याकूब, गजेन्द्र सिंह राघव, ताज मोहम्मद, नबी अहमद, डा० महेश गोयल, लखन सिंह आर्य, रिंकू ठाकुर, विष्णु शर्मा, रामवीर सिंह बघेल, राकेश चौहान, दीन मोहम्मद, सोहेल खान, हबीब मलिक, शमीम अख्तर, तेजवीर सिंह बघेल, मुन्ना जर्राह, बिहारीलाल सैनी, सरदार दलजीत सिंह, नौशाद कुरैशी,  सुनील कुमार, शंकर लाल, विनोद गर्ग, वीरेंद्र दीक्षित, जयप्रकाश जैकी, जॉनी चौधरी, आकाश आर्यन, गौरव प्रकाश, चिन्टू, बन्ने खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

You may also like