कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता अलका लांबा का ‘सिर धड़ से अलग’ करने की धमकी देने वाले अभी तक फरार, FIR के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी UP पुलिस
नई दिल्ली | गाजियाबाद के एक मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए एक मुस्लिम बच्चे का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता अलका लांबा को जान से मारने की धमकी दी गयी है, धमकी देने वाले का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है |
कांग्रेस की चर्चित नेत्री अलका लांबा भी पीड़ित बच्चे से मिलने डासना गई थीं, जिससे आक्रोशित होकर कथित हिंदुत्ववादी नेताओं ने खुलेआम कानून और सरकार को चुनौती देते हुए वीडियो वायरल किया है | वीडियो में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता को जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है | इतना ही नहीं अलका लांबा का सिर धड़ से अलग कर देने का एलान किया है |
लांबा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युवक कह रहा है, दिल्ली की मुंहबोली मिया खलिफा की बहन अलका लांबा उसको भी बताओं। 1700 भाई है हम, डासना, गाजियाबाद मंदिर छोड़ो आस-पास भी कोई आ गया न तो हम उसे छोड़ेगे नहीं। हम सर कलम नहीं करते है, हम सर सहित शरीर को गायब कर देते है। इसके बाद युवक मुस्लिमों को खुली धमकी देते हुए आगे कहता है कि, कोई जालीदार टोपी या पजामा वाला हो तो आकर दिखाओं भाई। युवक अपने वीडियो में दावा करता है कि, वह बजरंग दल की महाकाल टीम से है और हमारी टीम पूरे भारत में सबसे खतरनाक टीम में से एक है। युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा, “डासना, गाजियाबाद कैसे चली गई तू? तेरी ख़ैर नहीं अब। धमकी देने वाले कायरों असम में हूँ हिम्मत हो तो आ जाओ, नहीं तो कल दिल्ली पहुंच रही हूँ, डरती तो मैं तुम्हारें दिल्ली में बैठे बाप से भी नहीं फिर यूपी वाला तुम्हारा बाप किस खेत की मूली है? जय श्रीराम, जय महाकाल, जय बजरंग बलि।” वहीँ, अलका लांबा के ट्वीट पर प्रतिक्रियां देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “उपरोक्त वीडियो के आधार पर अंतर्गत 153a 295a 505 एवं 504 आईपीसी एवं आई टी एक्ट अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।”
वीडियो वायरल होने और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी धमकी देने वालो को यूपी और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है | अलका लांबा की सुरक्षा को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और उनके प्रशंसक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं |