बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 11, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय राष्ट्रीय विशेष

कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन, रक्तदान कर दिया सद्भाव का संदेश

  • December 10, 2024
  • 0 min read
कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन, रक्तदान कर दिया सद्भाव का संदेश

त्याग, बलिदान और देशप्रेम की अनूठी मिसाल हैं सोनिया गांधी : जियाउर्रहमान बुलंदशहर ।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का जन्मदिन सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय पर कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया । कांग्रेसियों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि सोनिया गांधी महिला सशक्तिकरण , त्याग, तपस्या बलिदान और सुचिता की प्रतिमूर्ति है। कांग्रेसियों ने इसके बाद जिला अस्पताल में रक्तदान कर सद्भावना दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया और सद्भाव का संदेश दिया ।

पूर्व विधायक प्रत्याशी शिकारपुर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि सोनिया गांधी जी त्याग, बलिदान और देशप्रेम की अनूठी मिसाल हैं । जहां लोग प्रधानी के लिए खून बहा देते हैं, वहां सोनिया जी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी का बलिदान किया था । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सोनिया गांधी जी का अप्रियतम योगदान व समर्पित जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रभारी प्रदेश सचिव पंकज तेजानिया, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी ने कहा कि सोनिया जी के चेयरमैन रहते हुए यूपीए शासन काल के दौरान देश में विकास की बयार बही। मनरेगा, सूचना का अधिकार, किसानों की कर्ज माफी व खाद्यान्न सुरक्षा बिल आदि योजनाएं लागू की गई। इन योजनाओं का लाभ कांग्रेस ने जरूरतमंद जनता तक पहुंचाने का कार्य किया ।

वरिष्ठ नेता चौ नरेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, वरिष्ठ नेता देवरंजन नागर ने कहा कि सोनिया गांधी जी के जीवन से प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि सास और पति की हत्या के बाद भी सोनिया जी डरी नहीं और सांप्रदायिक व देशविरोधी ताकतों का डटकर सामना किया और भारत को प्रगति का नया आयाम दिया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, सुभाष गांधी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, मुनीर अकबर, देवरंजन नागर, डॉ इरफान, जेपी शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, कैफ़ी फैसल, अम्बरीष वर्मा, महिपाल सिंह, इरफान ककोड़ आदि मौजूद रहे ।