कोरोना मात्र प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैलियों से डरता है, बाकी वह सब जगह विराजमान है : अलका लांबा
नई दिल्ली | देश में कोरोना के कहर के बीच सियासी जंग तेज है | पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा के बंगाल चुनाव में तूफानी दौरों से सवाल खड़े हो रहे हैं | अलका लांबा ने दूसरे दिन भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है कोरोना की बजाय महिला मुख्यमंत्री से लड़ने पर निशाना साधा है | अलका लांबा के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- एक ओर 135 करोड़ देशवासी कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर 135 करोड़ के प्रधानमंत्री सब काम छोड़ कर बंगला की एक महिला मुख्यमंत्री से लड़ रहे हैं। #पनौतीOपनौती
पीएम के दौरे पर अलका ने ट्वीट किया कि- खुद रथ पर सवार होकर, जनता को करेगें अर्थी पर सवार।
एक और ट्वीट में अलका ने कहा कि – याद रखिए, कोरोना मात्र प्रधानमंत्री जी की चुनावी रैलीयों से डरता है… बाकी वह सब जगह विराजमान है.
अलका लांबा ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि- मेरा सभी से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अस्पतालों में अव्यवस्था के लिए हमारे डॉक्टर्स नर्सेस वा अन्य #coronawarriors पर अपना जायज़ गुस्सा ना निकालें,वह तो अपने परिवारों से दूर अपनी जान पर खले कर दिन रात एक किए हुए हैं, गुस्सा निकालना ही है तो उन पर निकालो जिन्हें आपने वोट दिया था |