करुणानिधि की हालत स्थिर, अस्पताल के बाहर समर्थकों का सैलाब
दिल्ली|तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि के हालात इस वक्त स्थिर है। कुछ देर में ही उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। हालांकि, करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन समेत परिवार के कई सदस्य हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। लगातार ब्लड प्रेशर गिरने के बाद उन्हें शनिवारो को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों के जमावड़ा लगा हुआ। करुणानिधि की तबियत जानने कई बड़े नेता भी पहुंचे हैं।
रविवार दोपहर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायूड ने भी अस्पातल जाकर उनका करुणानिधि से मुलाकात कर डॉक्टरों और परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। अस्पताल का दौरा करने के बाद नायडू ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार करुणानिधि की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार की कामना की। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में कहा कि कावेरी अस्पताल का दौरा किया और पूर्व मुख्यमंत्री थीरु कलाइंगनार करुणानिधि से मिले। अस्पताल में उनके परिजनों और डॉक्टरों से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। नायडू के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अस्पताल भी थे।
करुणानिधि के कावेरी अस्पताल में भर्ती करने के बाद एक बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनका ब्ल्ड प्रेसर स्थिर बताया गया। मेडिकल प्रबंधन और पैनल के विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। इससे पहले उनकी बेटी राज्यसभा सांसद कनिमोझी, उनके बेटे एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, वीआईटी चांसलर जी विश्वनाथन और मुदराई अधीनम ने अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बाद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी मुरलीधर राव, सी पी राधाकृष्णन और राज्यसभा सांसद एल गणेशन ने भी अस्पताल में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।