कोरोना वायरस के चलते दिल्ली 31 मार्च तक लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने की ये घोषणा-
नई दिल्ली । कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन रहेगी। हालांकि इस दौरान राशन, सब्जी और दवा की दुकाने खुली रहेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में अभी तक कोरोना के 27 केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे लेकिन किसी की सैलरी नहीं कटेगी। प्राइवेट जॉब में अस्थाई और स्थाई दोनों कर्मचरियों को पूरा वेतन मिलेगा।
दिल्ली की सीमा होगी सील-
एलजी अनिल बैजल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार सुबह से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सी, ऑटो और ईरिक्शॉ नहीं चलेगे। हालांकि डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें जरूरतमंदों के लिए चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राशन, सब्जी, दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी।