Home ब्रेकिंग न्यूज़ नोटबंदी से वापस आया महज 13,000 Cr. का काला धन, सरकार पर उठे सवाल

नोटबंदी से वापस आया महज 13,000 Cr. का काला धन, सरकार पर उठे सवाल

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली। 8 नवंबर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करार दे दिया गया था, जिसके बाद देशभर में हाहाकार मच गया था और विपक्ष लगातार आरोप लगाते हुए सवाल पूछता रहा कि आखिरकार इससे क्या फायदा हुआ है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब नोटबंदी के डेढ़ साल के बाद देश में आए पैसों की जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी से महज 13 हजार करोड़ रुपए का कालाधन वापस आया है। हालांकि, आरबीआई ने पहले बताया था कि नोटबंदी लागू होने से करीब 99 फीसदी पैसे बैकों में वापस आ गया है।
बता दें कि 15 लाख 44 हजार रुपए के नोटबंद करने के बाद 15 लाख 31 हजार रुपए के नोट वापस आ गए थे। अब सरकार पर सवाल उठ रहा है कि नोटबंदी से आखिरकार देश को क्या फायदा हुआ है? इसके अतिरिक्त सवाल है कि देश में महज 13 हजार करोड़ रुपए का ही कालाधन था क्या?

You may also like