देश में नोटबंदी के कारण हो रही है लिंचिंग : राहुल गाँधी
दिल्ली|कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी में बुधवार को कहा कि भारत में नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी के कारण लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.
जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ग़लत तरीके से नोटबंदी और जीएसटी लागू की, जिससे उद्योग-धंधे बर्बाद हुए, बेरोजगारी बढ़ी और लोगों के अंदर पनपे गुस्से के कारण भीड़ के हिंसा करने की घटनाएं होने लगी हैं.
वैश्विक राजनीति की पढ़ाई कराने वाले एक संस्थान में उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में छोटे व्यवसायों में काम करने वाले लोगों को अपने गांव वापस लौटना पड़ा. इससे लोग नाराज़ हैं और गुस्से में हैं. लिंचिंग के बारे में हम जो भी सुनते हैं वो इसका परिणाम है.राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में ग़रीबों और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा, “विश्व में कहीं भी लोगों को विकास की प्रक्रिया से दूर रखा जाता है तो आईएस (इस्लामिक स्टेट) जैसे विद्रोही समूहों को ही बढ़ावा मिलता है.”भारत में जनसंख्या कितनी बड़ी समस्या है, एक छात्र के इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, “अगर आप लोगों को रोजगार दे पाते हैं तो जनसंख्या कोई समस्या नहीं रह जाती है.”