बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार की अनोखी पहल 6350 बसों में लगेंगे CCTV

  • June 21, 2017
  • 1 min read
दिल्ली सरकार की अनोखी पहल 6350 बसों में लगेंगे CCTV

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्भया फंड से कलस्टर और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की कुल 6,350 बसों में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय  लिया गया है। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा हेतु  यह कदम उठाया गया है। इस योजना पर करीब 140 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की निगरानी व डाटा एकत्र करने के लिए नियंत्रण केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सरोजनी नगर और राजघाट डिपो की इन बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले 15 दिनों के डाटा को सुरक्षित भी रखा जा रहा है। बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को हुई वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए निर्भया फंड की व्यवस्था की थी। इस फंड के तहत दिल्ली सरकार को 140 करोड़ रुपये दिए गए हैं