#Kanpur: दिनभर मशक्कत के बाद भी समाजवादी पार्टी में नहीं बनी बात
लखनऊ | समाजवादी पार्टी की कानपुर नगर ग्रामीण इकाई में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इकाई की कार्यकारिणी के लिए प्रदेश से जो सूची जारी हुई थी, उसे स्थानीय स्तर पर पूरा करने में दिक्कत आ रही है। मंगलवार को नवीन मार्र्केट स्थित कार्यालय में दिन भर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक चली लेकिन कार्यकारिणी में और किन-किन कार्यकर्ताओं के नाम रखे जाएं, इस पर आम सहमति नहीं बन पाई। सपा नगर ग्रामीण में पिछले कुछ वर्षों से वरिष्ठ नेता ही अध्यक्ष और दूसरे पदों पर नियुक्त होते आए हैं। पहली बार युवा को जिलाध्यक्ष की कुर्सी दिए जाने के बाद वरिष्ठ नेताओं में दो गुट हो गया है। नए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र इनके बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश में जरूर हैं, लेकिन सभी को साथ लेकर चलने की उनकी कोशिश अभी तक सफल नहीं हो पाई है।
कार्यकारिणी के बाकी महत्वपूर्ण पदों, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महासचिव के लिए प्रदेश इकाई ने पदाधिकारियों के नाम तो जारी कर दिए लेकिन बचे पदों पर जिला इकाई को नाम तय करने की जिम्मेदारी दे दी है। इसमें सचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य जैसे कई और पद हैं। बताया जा रहा है कि उपाध्यक्ष के लिए जो नाम प्रदेश से भेजे गए हैं, उसमें भी कुछ और नाम रखने की योजना है। यहीं पर आकर बात अटक रही है। मंगलवार को दिन भर मशक्कत के बावजूद बात बन नहीं पाई। जिलाध्यक्ष का कहना है कि सभी से विचार करके जल्द ही फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।