बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

सपा नेता दिनेश गुर्जर ने कपिल मिश्रा को दी नसीहत, कहा- ‘हम सब हिंदुस्तानी हैं’

  • April 10, 2020
  • 1 min read
सपा नेता दिनेश गुर्जर ने कपिल मिश्रा को दी नसीहत, कहा- ‘हम सब हिंदुस्तानी हैं’

बुलंदशहर । मुस्लिमो को लेकर एक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने भाजपा के विवादित नेता कपिल मिश्रा को ट्विटर पर नसीहत दी है । ट्विटर पर ही दिनेश गुर्जर ने कपिल को सभी के हिंदुस्तानी होने और एकजुट रहने की कहा है ।

https://youtu.be/AjUdjuJTBFE

ट्विटर पर दैनिक भाष्कर ने दिल्ली के मोहल्लों में मुस्लिम सब्जी/फल बेचने वालों को लेकर ट्वीट किया था । जिसपर कपिल मिश्रा ने मुस्लिमो से भेदभाव के कारण पूछा ? सपा नेता दिनेश गुर्जर ने को कपिल को नसीहत दी।

https://youtu.be/doN2Xqno5Iw

दिनेश गुर्जर ने जवाब देते हुए लिखा कि- “कपिल जी हर धर्म हर जाति में कुछ चंद लोग खराब होते है इस कारण सारे धर्म जातियों को आप दोषी नही कह सकते ये बहुत गलत हो रहा है जो लोग ऐसा कर रहे है वो गलत हैं हम सब हिंदुस्तानी हैं हम सबको मिलकर आगे बढ़ना हैं”