17
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी संजय कुमार आज सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा से चांदखमरिया तथा महुला गांव का निरीक्षण करने चले गये थे वहां से वापस आते समय कोहड़ार घाट के पुल से बालू खनन को देख रूक गये। उन्होंने देखा कि घाट पर बेतरतीब ढंग से बालू की खुदाई की जा रही है तथा नदी के बीच नाव से भी भारी मात्रा में बालू खोद कर लाया जा रहा है। इस दृश्य को देखकर जिलाधिकारी अपने हमराहियों के साथ पुल से नीचे उतर गये। जिलाधिकारी संजय कुमार तथा पुलिस वालों को देखकर अवैध खनन करने वाले नाव तथा ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे तभी डीएम के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। जिलाधिकारी संजय कुमार ने कौड़िहार पुलिस चौकी के नाक के नीचे अवैध खनन होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। उन्होंने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कोहड़ार पुलिस चौकी इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी के कर्मियों को निलम्बित कर दिया तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष तथा क्षेत्राधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन पर दोषियों को जेल भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने मौके पर पायी गई बालू, बोट तथा ट्रैक्टर को भी सीज कर दिया। उन्होंने अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषियों को जेल भेजने का निर्देश दिया।