बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

डॉक्टरों की हड़ताल: स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के बाद भी समाधान नहीं, कहा- जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

  • December 9, 2021
  • 1 min read
डॉक्टरों की हड़ताल: स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के बाद भी समाधान नहीं, कहा- जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द काउंसलिंग कराने के पक्ष में है, डॉक्टरों को अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लेना चाहिए। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जब तक काउंसलिंग की तिथि नहीं मिलेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल पर कोई समाधान नहीं निकला है। इसके चलते बुधवार देर शाम फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने और मंत्रालय की ओर से इस मामले को विशेष तौर पर लेने की अपील भी की गई है।

उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि सरकार जल्द से जल्द काउंसलिंग कराने के पक्ष में है। इसलिए डॉक्टरों को अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लेना चाहिए। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी इस मामले की अगली तिथि छह जनवरी तय की गई है। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि जब तक काउंसलिंग की तिथि नहीं मिलेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।