बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा राष्ट्रपति के तौर पर उनका पहला विदेश दौरा ऐतिहासिक रहा

  • June 3, 2017
  • 1 min read
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा राष्ट्रपति के तौर पर उनका पहला विदेश दौरा ऐतिहासिक रहा

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रम्प ने आज दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनका पहला विदेश दौरा ऐतिहासिक एवं अप्रत्याशित उपलब्धियों से भरा रहा जिससे अमेरिका के हितों को बढ़ावा देने में मदद मिली। ट्रम्प ने कहा कि वह जहां भी गए, उनका लक्ष्य सभी अमेरिकियों के लिए शांति, खुशहाली और उम्मीद का एक भविष्य तलाशना था। उन्होंने देश के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो एवं वेब संबोधन में कहा, ‘‘नौ दिनों में मेलानिया और मैं तीन इब्राहीमी धर्मों के कुछ पवित्र स्थलों पर गए और करीब 100 विदेशी नेताओं से मिले। हम जहां भी गए, मेरा लक्ष्य अमेरिकी हितों को बढ़ावा देना, राष्ट्रों के एक गठबंधन का निर्माण करना, आतंकियों को खदेड़ना और सभी अमेरिकियों तथा दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, खुशहाली और उम्मीद का एक भविष्य तलाशना था।’’ ट्रम्प अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत चार देशों- सऊदी अरब, इजराइल, इटली और बेल्जियम में गए तथा पांच जगहों पर रूके। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पहला विदेश दौरा ऐतिहासिक एवं अप्रत्याशित उपलब्धियों से भरा रहा। कई नये-पुराने दोस्तों के साथ मिलकर हमने सहयोग के एक नये युग का रास्ता साफ किया जिसके तहत हर देश से अपने लोगों के लिए शांति के प्रादुर्भाव की खातिर ज्यादा जिम्मेदारी संभालने का आह्वान किया गया।’’