बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

मुस्लिम समाज की मांग- ‘ईद पर जामा मस्जिद और ईदगाह में हो नमाज’

  • May 20, 2020
  • 1 min read
मुस्लिम समाज की मांग- ‘ईद पर जामा मस्जिद और ईदगाह में हो नमाज’

आगरा । आगरा में ईद और जुमा-अलविदा को लेकर सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रशासन की मुस्लिम समाज के लोगों के साथ एक बैठक हुई। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए धन्यवाद किया। बैठक में मुस्लिम मोहल्लों में पानी-बिजली की व्यवस्था सुचारु कराने की मांग की।

बैठक में हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने ईद की नमाज ईदगाह और जामा मस्जिद में पढ़ने की मांग करते हुए मुस्लिम बस्तियों को सैनिटाइज करने की बात कहीं। वहीं ईद पर मीट की दुकान खोलने की भी मांग की गई। समी अघाई ने गरीबों को राशन किट उपलब्ध कराने की मांग की। असलम कुरैशी ने सभी मुस्लिम मोहल्लों में लाइट व पानी की व्यवस्था और ठीक कराने की मांग की। बैठक में जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी को आश्वस्त करते हुए शासन द्वारा भेजी गई गाइडलाइन का पालन करने की बात की। 

बैठक में मुख्य रूप से मलिक अजीम, हाजी बिलाल, इरफान सलीम, मुबारक हुसैन, नदीम नूर, इरफान कुरैशी, शरीफ काले, अदनान कुरैशी, शब्बीर अब्बास, मसरूर कुरैशी, अमजद कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे