Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश अलीगढ़ से होगा भाजपा का सफाया, सांसद कर रहे मनमानी : भगवती प्रसाद #RLD

अलीगढ़ से होगा भाजपा का सफाया, सांसद कर रहे मनमानी : भगवती प्रसाद #RLD

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ । किसान पंचायत के संयोजक एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि बाईसी ने हमेशा रालोद का साथ दिया है, गौशाला से लेकर हर मुद्दे पर रालोद साथ रहा है । उन्होंने कहा कि अलीगढ़ से 2019 में भाजपा का सफाया तय है, यह पंचायत भाजपा के ताबूत में आखिरी कील है ।

भगवती प्रसाद ने कहा कि लोकेश तिवारी को भाजपा सांसद ने जानबूझकर जेल भिजवाया , सांसद मनमानी कर रहे हैं । भगवती प्रसाद ने हजारों किसानों और नौजवानों का पंचायत में आने पर आभार भी व्यक्त किया ।

You may also like