फेसबुक ने जियो में किया 43574 करोड़ का निवेश
नई दिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म पर बड़ा निवेश करने का एलान किया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फेसबुक 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए जियो प्लेटफॉर्म पर 43,574 करोड़ का निवेश करेगा।
बुधवार को हुई इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है। इस निवेश के बाद अब जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।
फेसबुक ने कहा, ‘यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो ने भारत में जो बड़े बदलाव लाए हैं, उससे हम भी उत्साहित हुए हैं। चार साल से भी कम समय में रिलायंस जियो 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है। इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’