आवारा पशुओं के आतंक से किसान-आमजन भयभीत, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे योगी सरकार : RLD
अलीगढ़ । राष्ट्रीय लोकदल ने सांडों और आवारा पशुओं के जिले में बढ़ते आतंक को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है । सांड के हमले से गत दिनों लोधा क्षेत्र के गांव नदरोई में फसल की रखवाली करने जा रही महिला मुंद्रा देवी और आज क्वार्सी क्षेत्र के गाँव भरतुआ निवासी दुलारी देवी की मौत को योगी सरकार की विफलता बताया है ।
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि जिले में आवारा पशुओं का आतंक है, बड़े बड़े झुंड किसानो की फसल बर्बाद कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन और सरकार मौन है । उन्होंने कहा कि किसानो के अच्छे दिन का वायदा भाजपा ने किया था लेकिन अब रातभर जागकर किसान फसल रखा रहे हैं, इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात कुछ और नही हो सकती ।
रालोद नेता जियाउर्रहमान ने योगी सरकार से सांड के हमले से मृतक महिला मुंद्रा देवी और क्वार्सी क्षेत्र के गाँव भरतुआ निवासी दुलारी देवी के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है ।रालोद नेता ने कहा है कि भाजपा के विधायकों और सांसदों को आवारा पशुओं के आतंक पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा नेता किसानो की इस बड़ी समस्या पर अपना रुख स्पष्ट करें ।