बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन

फिल्मकार जे पी दत्ता भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म बनायेंगे

  • May 31, 2017
  • 1 min read
फिल्मकार जे पी दत्ता भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म बनायेंगे

मुंबई | बॉलीवुड के जाने‘माने फिल्मकार जे पी दत्ता भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। गुलामी ,यतीम, बंटवारा, हथियार, क्षेत्रीय, बॉर्डर, रिफ्यूजी, एलओसी करगिल और उमराव जान जैसी फिल्में बना चुके जे पी दत्ता 11 साल के लंबे अंतराल के बाद ‘पल्टन’ नामक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन, पुलकित सम्राट और सूरज पंचौली जैसे सितारों का जमावडा होगा। दत्ता की पिछली सफल फिल्म बॉर्डर (1997) थी, जिसने सफलता का नया इतिहास रचा था। ‘पल्टन’ 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग सिक्किम और लद्दाख में होने की सूचना है।
बताया जा रहा है उन्होंने लोकेशन चुन ली है और शूटिंग की इजाजत भी ले ली है। अभिषेक के साथ दत्ता की यह चौथी फिल्म होगी। अभिषेक और करीना कपूर खान को बॉलीवुड में जे.पी. दत्ता ने ही लांच किया था।