बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
दिल्ली-एनसीआर फ़िल्मी दुनिया ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

अभिनेत्री कंगना रनौत की बड़ी मुश्किलें, किसानों पर किए ट्वीट को लेकर हुई FIR

  • October 13, 2020
  • 1 min read
अभिनेत्री कंगना रनौत की बड़ी मुश्किलें, किसानों पर किए ट्वीट को लेकर हुई FIR

नई दिल्ली | कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर किए गए ट्वीट को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर शिकंजा कसता जा रहा है। कर्नाटक के टुमकुरु जिले की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।

https://www.youtube.com/watch?v=lxI2ipfrB1k

वकील एल. रमेश नाइक की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) ने क्याथासांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को कंगना के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था। कोर्ट का कहना था कि कि शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 155 (3) के तहत आवेदन देकर जांच की मांग की है। नाइक भी क्याथासांद्र से आते हैं, उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ आपराधिक केस के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलिस स्टेशन से कहा कि वे एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करें।

एक्ट्रेस ने 21 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल @KanganaTeam से ट्वीट करते हुए लिखा था कि जिन लोगों ने सीएए पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिसकी वजह से हिंसा हुई वही लोग अब किसान विरोधी बिल पर पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे राष्ट्र में डर है। वे आतंकी हैं। नाइक ने कहा कि इस ट्वीट ने ठेस पहुंचाया है, जिसके चलते उन्हें कंगना रनौत के खिलाफ केस फाइल करने पर मजबूत होना पड़ा है।