मेरठ में अखिलेश के करीबी सपा नेता अतुल प्रधान पर FIR, गरीबों की कर रहे थे मदद
मेरठ । उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच मेरठ से बडी खबर सामने आई है । हजारों गरीब लोगों को पिछले कई दिन से राहत सामग्री पहुंचा रहे अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया गया है । थाना कंकरखेड़ा में यह मुक़द्दमा दर्ज किया है । अतुल प्रधान ने इसे तानाशाही वाला कदम बताया है और BJP नेताओं के इशारे पर हुई कार्यवाही बताया है ।
खबर के अनुसार थाना कंकर खेड़ा में ग़ांव बटजेवरा निवासी ब्रजपाल ने दर्ज कराए मुकद्दमे में सपा नेता अतुल प्रधान और प्रधानपति जयवीर सिंह सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि गरीबों को राशन बांटते वक़्त कोरोना लॉकडाउन के नियमो का पालन नहीं किया और मास्क व सेनिटाइजर प्रयोग नहीं किया । पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है । साथ ही प्रशासन ने अतुल प्रधान को एक नोटिस भी भेजा है ।
अतुल प्रधान पर FIR से मेरठ के सियासी तापमान बड़ गया है ।