छेड़छाड़ में फंसे AMU प्रोफेसर, महिला कर्मी ने कराई FIR
अलीगढ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिक्रो नजर विभाग के सहायक संपादक एवं उर्दू विभाग के प्रोफेसर डा. मो. अबू बकर ए सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें में तीन और लोगों को नामजद किया गया है। चारों पर महिला कर्मचारी संग छेडख़ानी का आरोप है। मामले की शिकायत महिला आयोग में भी की गई है।
डा. मो. अबू बकर ए सिद्दीकी ने 10 अगस्त को खुद के साथ मारपीट का मुकदमा सिविल लाइंस में दर्ज कराया था। जिसमें पूर्व में अपने विभाग में तैनात महिला कर्मचारी व उसके बेटे को नामजद कराया था। अब इसके पलट महिलाकर्मी की ओर से मुकदमा अबू बकर व उनके साथी कर्मचारी शाकिर अली, ताबिश, एक अन्य प्रो.हाशिम के खिलाफ दर्ज कराया है। महिला के अनुसार वह फिक्रो नजर विभाग में तैनात है। उसका ट्रांसफर होने के कुछ दिन बाद ही नामजद उस पर तरह-तरह के भद्दे कमेंट करते हैं। तीन माह पहले अबू बकर ने एक दिन जबरन उसकी कार में चढऩे की कोशिश की। जब विरोध किया तो तरह तरह की अश्लील व भद्दी बातें कहीं। जब इस विषय में प्रोफेसर हाशिम को बताया तो उन्होंने अपने कर्मचारी का पक्ष लेते हुए महिला संग अभद्रता व गाल गलौज की और कहा कि अगर बर्दाश्त कर लोगी तो क्या हो जाएगा। इस तरह यह लोग उसका शारीरिक शोष कर रहे हैं और प्रोफेसर हाशिम भी इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रमेंद्र कुमार के अनुसार इस मामले में महिला की तहरीर पर दो प्रोफेसर व दो अन्य के खिलाफ छेडख़ानी, धमकी व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, महिला के अनुसार उसने इस ममले में महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें प्रो.हाशिम व एएमयू इंतजामिया पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप है।