बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

शिवपाल यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, अखिलेश समर्थकों के उड़े होश

  • October 14, 2018
  • 1 min read
शिवपाल यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, अखिलेश समर्थकों के उड़े होश

अरविन्द कुमार गुप्ता/फिरोजाबाद । समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव द्वारा आज आयोजित रोड शो में उमडी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जहां विरोधियों के होश उडा दिये वहीं स्वयं रोड शो में उमडे कार्यकर्ताओं के प्यार ने शिवपाल सिंह यादव को भी भावुक होने पर मजबूर कर दिया। शिवपाल यादव के सफल रोड शो ने अखिलेशवादियों के होश उड़ा दिए हैं । बताते चलें कि फिरोजाबाद से प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव सांसद हैं ।

रोड शो का समय सुबह 10 बजे का निश्चित किया गया था लेकिन शिवपाल सिंह यादव समय से पूर्व करीब 9 बजे ही कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गये। सबसे पहले श्री यादव को 10.30 पर कठफोरी पहुंचना था लेकिन कठफोरी तक पहुंचने से पहले ही सेक्यूलर मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह रोककर स्वागत किया, जिसका नतीजा यह निकला कि कठफोरी तक पहुंचने में श्री यादव करीब 3 घंटा लेट हो गये। लेट होने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं के जोश में कोई कमी नहीं आ रही।

समाचार लिखे जाने तक काफिला सिरसागंज तक भी नहीं पहुंच सका है। भीड़ का आलम यह है कि जहां तक नंगी नजरों से देखा जा सकता है, वहां तक कार्यकर्ता और कारें व मोटर साईकिल ही नजर आ रहीं हैं। रोड शो में करीब 5000 से भी ज्यादा कारों और मोटरसाईकिलें शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जनकारी के अनुसार शिवपाल सिंह यादव का कठफोरी के बाद गुराऊ, कठफोरी टोल प्लाजा, उखरेंड, टोंडसी, तिवरिया, सेंदलपुर, सराय मुरलीधर, नगला महाराम, करहल तिराहा, सोथरा चैराहा, कुंजपुर तिराहा, अरांव तिराहा, गिरधारी काॅलेज, नगला राधे चैराहा, मलाहपुर, धातरी, शाहपुर, नौशहरा, मैनपुरी चैराहा, एटा चैराहा, प्रतापपुर चैराहा, सुभाष तिराहा, बाजाली, आरोंज, रूपसपुर, ढोलपुर चैराहा, राजा का ताल, राजा का ताल मैन बाजार, बच्चू बाबा, उसायनी, नगला चिंरौंजी, हजरतपुर, चैधरी ढाबा, टूंडला टोल प्लाजा आदि पर स्वागत किया जाना है। उसके बाद टूंडला में राॅयल गार्डन पर समापन कार्यक्रम होगा।

आज का यह रोड शो उन विरोधियों के मुंह पर एक करारा तमाचा है जो अभी तक यही कहते आ रहे हैं कि शिवपाल सिंह यादव शायद ही अब राजनीतिक रूप से मजबूत हो पायेंगे।