अलीगढ | ईद-उल-अज़हा के मौके पर रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने जिले के लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का आव्हान किया है | जियाीउर्रहमान ने ईद की बधाई देते हुए कहा है कि मुसलमान सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में ही कुर्बानी को अंजाम दें। उन्होंने कहा है कि कोरोना को हलके में न लें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |
जियाउर्रहमान ने कुर्बानी के समय सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का ध्यान रखने का आव्हान किया | सभी से जानवर की गंदगी को सार्वजनिक जगहों पर न फेंकने और खून नालियों में न बहाने का भी आव्हान किया |