फ्रांस ने की बड़ी एयर स्ट्राइक, अल-कायदा के 50 से अधिक जिहादी मार गिराए
फ्रांस की सरकार ने कहा कि उसकी सेनाओं ने सेंट्रल माली में हवाई हमलों में अल-कायदा से जुड़े 50 से अधिक जिहादियों को “नेस्तोनाभूत” कर दिया है।
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैरी ने माली की सरकार के सदस्यों से मुलाकात के बाद कहा कि सरकारी सैन्य टुकड़ी इस्लामिक विद्रोह को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रही है, जहां बुर्कीनी फासो और नाइजर की सीमाओं के पास एक इलाके में शुक्रवार को हमला हुआ।