बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

भारत लाया जायेगा भगोड़ा नीरव मोदी, इंग्लैंड के गृह कार्यालय ने दी मंजूरी

  • April 16, 2021
  • 0 min read
भारत लाया जायेगा भगोड़ा नीरव मोदी, इंग्लैंड के गृह कार्यालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली | 14 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले नीरव मोदी लंबे समय से भारत से भाग कर ब्रिटेन में है। अब नीरव को भारत लाया जाएगा। भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। फरवरी में, ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पहली कानूनी बाधा को मंजूरी दे दी थी। ब्रिटेन की एक अदालत ने 25 फरवरी को कहा कि हीरा व्यापारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत है। अदालत ने कहा कि यह कहने के लिए कोई सबूत नहीं है कि नीरव मोदी को प्रत्यर्पित किया गया तो उसे न्याय नहीं मिलेगा।

14,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में नीरव मोदी धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भारत से भागे हुए है। ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा कि वह संतुष्ट है कि सजा के लिए उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत थे। 49 वर्षीय नीरव मोदी वीडियोकॉल के जरिए ब्रिटेन की अदालत में पेश हुए।

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने कहा था कि घोटाले में पीएनबी के अधिकारियों सहित नीरव मोदी और अन्य साजिशकर्ताओं के बीच संबंध थे। न्यायाधीश ने फैसला सुनाते वक्त कहा मैं स्वीकार नहीं करता कि नीरव मोदी वैध व्यवसाय में शामिल था। मुझे कोई वास्तविक लेनदेन नहीं मिला और विश्वास है कि बेईमानी की एक प्रक्रिया है।