बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

गोली लगने से हुई है BSP के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी !

  • October 10, 2018
  • 1 min read
गोली लगने से हुई है BSP के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी !

बुलंदशहर । बसपा के दबंग और बाहुबली पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत हार्ट अटैक से नही हुई है । हाजी अलीम की बॉडी पर गोली के निशान मिले हैं और बेड पर खून भी मिला है । अब पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच करने में जुट गई है । पुलिस पूर्व विधायक से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर रही है । परिजनों में इस खबर के बाद कोहराम है । आज बुलंदशहर के सदर विधानसभा क्षेत्र से लागातार दो बार बसपा से विधायक रहे हाजी अलीम (57) की सुबह मिर्ची टोला, ऊपरकोट स्थित अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी होते ही समर्थकों और क्षेत्र में शोक छा गया।
https://youtu.be/LCac8uxAfiY

उधर, पूर्व विधायक की मौत गोली लगने से होने की चर्चा है, सूत्रों की मानें तो उनके शरीर पर गोली के दो निशान भी मिले हैं, साथ ही पिस्टल बरामद होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने किसी को भी मौके पर नहीं जाने दिया है।
पूर्व विधायक की मौत की जानकारी होते ही बसपा बसपा जिलाध्यक्ष कमल राजन, मेरठ मंडल इंचार्ज यशपाल सिंह और हजारों समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और गहरा शोक प्रकट किया।

बता दें कि हाजी अलीम बसपा के टिकट पर वर्ष 2007-12 और वर्ष 2012-17 तक लगातार बुलंदशहर की सदर सीट से विधायक रहे थे। हाजी अलीम अपनी दबंग छवि के कारण भी जाने जाते थे। उनका अपोलो सर्कस देशभर में काफी चर्चित है, साथ ही रियल स्टेट के कारोबार में भी उन्होंने खासा नाम कमा रखा था।

वर्तमान में बुलंदशहर के सदर ब्लाक प्रमुख एवं उनके भाई हाजी यूनुस ने बताया कि हाजी अलीम मंगलवार रात अपने कमरे में सोने गए थे। बुधवार सुबह 11.30 बजे तक जब वे नहीं उठे तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां वे मृत अवस्था में मिले।