गूगल के टॉप तीन फीचर, जो आपकी जिंदगी को बनाएंगे आसान
टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है और स्मार्टफोन के आने के बाद टेक्नोलॉजी ने नए मुकाम को हासिल किया है। आजकल हमारे अधिकतर काम लैपटॉप, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स पर निर्भर हैं। आपमें से शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके पास स्मार्टफोन नहीं होगा। यदि आपके पास स्मार्टफोन है जो आपके फोन में वर्चुअल असिस्टेंट जैसे एपल सिरी या गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट होगा। आपने कई बार अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल किया होगा लेकिन आप भी कुछ फीचर्स नहीं जानते होंगे। आइए जानते हैं गूगल असिस्टेंट के टॉप तीन फीचर्स…
- गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने से पहले आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना होगा।
- गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए फोन को अनलॉक करें।
- इसके बाद होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखें और ओके गूगल कहें या हे गूगल कहें।
- इसके बाद राइट साइड में दिख रहे एक्सप्लोर के आइकन पर क्लिक करें।
- अब राइट साइड में ही ऊपर की ओर मौजूद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग्स से असिस्टेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने फोन का चुनाव करें।
- इसके बाद Get Started पर क्लिक करके गूगल अस्सिटेंट को ऑन करें।
गूगल असिस्टेंट चुटकियों में बड़ा-से-बड़ा कैलकुलेशन कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि आप यह जानना चाहते हैं कि 20,000 माइल्स में कितने किलोमीटर होते हैं या फिर 650 डॉलर्स में कितने रुपये होते हैं तो इसके लिए आपको सर्च करने की जरूरत नहीं है। गूगल असिस्टेंट आपके इन सवालों का जवाब आसानी से दे सकता है। बस, आपको हे गूगल बोलकर अपने सवाल पूछने हैं। इसके बाद सेकेंडों में आपके सामने जवाब होंगे। सभी लोगों को सभी भाषाओं की जानकारी नहीं होती। ऐसे में कई बार हमें किसी भाषा का अपनी भाषा में अनुवाद करना होता है। गूगल असिस्टेंट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप गूगल असिस्टेंट से किसी भाषा को कोई वाक्य बोलकर हिन्दी या किसी अन्य भाषा में अनुवाद करा सकते हैं।
घर से कहीं भी जाने से पहले ट्रैफिक का ख्याल आता है। वैसे तो गूगल मैप्स भी ट्रैफिक के बारे में जानकारी देता है लेकिन ट्रिफिक अपडेट के लिए आप गूगल असिस्टेंट की भी मदद ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं कि इंडिया गेट पहुंचने में कितना वक्त लगेगा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट ट्रैफिक अपडेट के साथ आपको रास्ता बताएगा।